स्किल से स्वच्छता’ व ‘स्वच्छता से सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक गोष्ठी व स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
1 min read
ढालवाला।देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चैरिटेबल ट्रस्ट और जन शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्किल से स्वच्छता’ व ‘स्वच्छता से सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक गोष्ठी व स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक विजय प्रसाद भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आज अपने स्किल को विकसित किया जा सकता है प्रत्येक स्किल से सम्बंधित सारी जानकारियां सोशल मीडिया में उपलब्ध है।स्वच्छता के ऐप भी स्थानीय नगर निकायों द्वारा विकसित किये गए हैं।उनमें लोंगो द्वारा सड़को पर लावारिस पड़े कूड़ा आदि की फोटो डालकर नगर निकाय को सूचित किया जा सकता है।संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सेमवाल ने बताया कि किसी भी कौशल के प्रशिक्षण को स्वभाव की स्वच्छता,पर्यावरण की स्वच्छता एवं कार्यकुशलता द्वारा आसानी से सम्पन्न किया जा सकता है।
देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रीना उनियाल ने ट्रस्ट के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी कार्य शांत एवं स्वच्छ मन चित्त से आसानी से किया जा सकता है उन्होंने महिलाओं से अपने उत्पादों को ट्रस्ट द्वारा संचालित आर0आर0 सेंटर एवं ऑर्गनिक केंद्रों के माध्यम से विक्रय करने हेतु कहा ।
अंत मे सभी महिलाओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया कार्यक्रम में योगेश उनियाल , धनीराम बिंजोला व मधु रतूड़ी, रश्मि अमोली,पूजा रावत,मीना उनियाल,सविता रावत,सोनी,आरती डोभाल,अर्चना,विमला,पारू पाल,सीमा तन्मय,रोशनी नौटियाल,रश्मि मंमगाई आदि महिलाएं उपस्थित थी।