कोषागार कर्मचारी संगठन की जनपदीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी व अवधेश चन्द्र महामंत्री बने
1 min read
कोषागार स्टाफ संगठन के जिला महासचिवों का गठन किया गया, जिसमें सचिवालय से श्री नरेंद्र सिंह नेगी (अध्यक्ष), श्री अविनाश चंद्र (महामंत्री), श्री नीरज नेगी (उपाध्यक्ष), मनीषा नेगी (महिला उपाध्यक्ष), आदर्श सिंह राणा (कोषाध्यक्ष), शामिल हैं। अमन सिंह रौथाण (मीडिया प्रभारी)। सुमित रतूड़ी (सम्प्रेक्षक) एवं नवीन प्रयोगशाला में संरक्षक/सलाहकार पद पर श्री आशीष गोस्वामी एवं श्री मनोज सती चुने गये। नई एसोसिएट्स ने सहायक लेखाकार पद का वेतनमान 4600 करने की मांग, लेखाकार पद पर इलेक्ट्रॉनिक्स कर ग्रेड वेतन 4800 की मांग, बीएडएमएस बैच का लाभ देने, सहायक लेखाकार पद का अवकाश शनिवार को अवकाश घोषित करने सहित विभिन्न मांगों के समाधान को प्रमुखता से उठाये जाने का दावा किया। चुनाव अधिकारी श्री आशिष वर्तयाल, श्री मुकेश कुमार एवं श्री चौधरी कुमार की गवाही में चुनाव अधिकारी हो गए। इस दौरान पंकज थपलियाल, सिम्मी राणा, श्वेता विष्ट, अमित रावत, सोनिया जाटव, वर्षा वोहरा, राहुल चौहान, आयुष कुमार, राहुल गांधी और विकास चौहान मौजूद रहे।