September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर संस्थान के निदेशक रवि जुयाल जी ने दीप प्रचलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।

1 min read

एन एस एस के स्थापना दिवस पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन

 

एम आई टी ढालवाला में किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन

 

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की इस वर्षगांठ पर सभी स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य ‘मैं नहीं परंतु आप’ को सार्थक बनाना है, हमें समाज सेवा के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करना होगा। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों को नेतृत्व कौशल, समूह भावना और समाज सेवा की भावना विकसित करने में मदद करता है।

इसी अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रितेश जोशी एवं राजेश चौधरी ने एनएसएस की संपूर्ण गतिविधियों से परिचित कराते हुए उसके उद्देश्य महत्व पर प्रकाश डाला और स्वयंसेवियों को सेवा भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग से श्री रवि कुमार, शिल्पी कुकरेजा, आशुतोष बछेती आईटी विभाग से सुदीप सारस्वत और डीएचएम से नीरज चौहान एवं संस्थान के समस्त प्राध्यापक और स्वयंसेवी उपस्थित रहे

Breaking News