September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

वीरभद्र मंडल की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत स्वैच्छिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

1 min read

 

21 सितंबर 2024।

 

वीरभद्र मंडल की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत स्वैच्छिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका परिचय क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस माॅय पर 70 से अधिक मरीज़ों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यक परामर्श के साथ डॉक्टर अादि की स्वास्थ्य जांच की गई।

 

ग्राम अमित स्ट्रीट नंबर 22 में आयोजित अंतिम स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मंत्री डा. अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बना रही है। प्रदेश में धामी जी की सरकार भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रतिनिधि है। राज्य के सरकारी घोषणा पत्रों में सरकार की ओर से न्यूनतम न्यूनतम स्तर पर बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

 

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना से लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं। कहा कि मोदी जी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरन्द्र कुमार, सह-आधिकारिक कुणाल भंडारी, सह-आमिर मंडल उनियाल, राज कोठारी, मंडल मंत्री शशि सेमल्टी, ममता सकलानी, अनिता सौंधी, अनिता प्रधान, रोशनी अग्रवाल, रिंकी राणा, हिमालय हॉस्पिटल डा. राजसी मुंशी, डा. पूजा राणा, डा. अक्षय वर्मा, डा. गौरव वर्मा, डा. दीपक पैंडेज़ आदि उपस्थित रहे।

Breaking News