September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पहली बरसात,खुलती पोल,डरावना मंजर

1 min read

मुनिकी रेती साफ सफाई में नंबर वन लेकिन सत्य क्या है ये जनता चलती है। रैकिंग के आधार पर तो नगर पहली नजर पर है, लेकिन स्वयं की आंख से हम दिख सकते हैं। अभी कल हुयी पहली बरसात जो चंद मिनटों में दिखेगी। परिणाम स्वरूप यदि भविष्य में भारी बरसात होती है तो नगर सहित आम जनता को किस खामियाजाओ को उखाड़ना पड़ेगा उसके लिए सचेत होने की आवश्यकता है वही पालिका प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कमियों का निदान कर नगर की सभी नालियों से मलवा गिरने वाले पानी की निकासी दुरस्त करना जरूरी है। नगर पालिका प्रशासन ने पिछले साल हुए भारी बरसात से सबक लेते हुए कार्य पूरा करना चाहिए था लेकिन शायद यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिस क्षतिग्रस्त नगर की जनता को उभरना पड़ेगा। फिर ऐसी नंबर 1 पालिका का क्या महत्व रहता है।

कल हुई चंद मिनटों की बरसात से नगर का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित होने वाली पालिका प्रशासन की पोल नजर आई, उसी नगर में सफाई का ढिंढोरा पीटने वाली व्यवस्था से आम जन रूबरू हो गया नगर गली में बरसात के कारण पानी की सही निकासी ना होने नालियों में जमा कूड़ा करकट सड़कों में जमा होकर पैदल राहगीर के लिए परेशानी बन गई। खारा स्रोत पार्किंग में बरसात का मंजर काफी भयानक है, अगर जनता, पालिका प्रशासन मुस्तैदी से कार्य को अंजाम नहीं देती तो जो नुकसान होता उसकी भरपाई करना मुश्किल नहीं था। पूर्व नगर माह जुलाई 2023 में बरसात का दंश झेलना पड़ा है क्योंकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस गंभीर खतरे से वाक़िफ़ है लेकिन फिर भी ठोस जनहित कार्रवाई चिंतनीय विषय जरूर बनाना है। अगर यही स्थिति रही तो मुनिकि रेती, ढालवाला, तपोवन का अस्तित्व खतरे की जद में बना हुआ है अभी से जरूरी उपायों का प्रबंधन कर इस खतरे से बचने के उपाय सरकार और स्थानीय प्रशासन को करना होगा।

You may have missed

Breaking News