पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों ने लगाए वृक्ष _ नीलम
1 min read
आज 27/6/2024 ग्राम सभा भत्तोंवाला में नीलम काला चमोली के नेतृत्व में चल रहे समर कैंप में बच्चों द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया l
विदित हो कि ग्राम सभा भत्तों वाला में 1 जून से निशुल्क समर कैंप चलाया जा रहा है जो कि एक महीने तक चलने वाला है इस समर कैंप में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे व्यायाम, योग, खेल कूद आदि के साथ-साथ सफाई अभियान भी चलाया गया l इसी शृंखला मे आज बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से वृक्षारोपण किया गया l इस अवसर पर इस कैंप को संचालित कर रही श्रीमती चमोली ने बताया की बच्चों के अंदर वृक्ष लगाने को लेकर के अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया और बच्चों ने अपना अपना एक पौधा निश्चित करके उसको स्वयं लगाया और उसकी देखभाल करने की पूर्ण जिम्मेदारी भी स्वयं ही ले ली l
श्रीमती चमोली ने बताया कि प्रत्येक बच्चा खास होता है उनके अंदर गज़ब की ऊर्जा होती है हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम उस ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करें l बच्चों को हमे इस तरह से वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ़ सुथरा रखने के कार्यों में अवश्य सम्मिलित करना चाहिए ताकि उनके अंदर अपने पर्यावरण के प्रति प्रेम व जिज्ञासा उत्साह बनी रहे l l