September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

देवभूमि डवलवमेट सोसायटी द्वारा स्वामी शिवानंद स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन टिहरी गढ़वाल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

1 min read

 

देवभूमि डवलवमेट सोसाइटी (तपोवन) की ओर से और कैलाश अस्पताल के चैपल की टीम के प्रभारी अविनाश, किशोर सेमवाल और उनकी टीम के सहयोग से स्वामी शिवानंद स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन टिहरी गढ़वाल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविरों का उद्देश्य स्थानीय उपभोक्ताओं को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। इसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, ब्लड शुगर, ईसीजी(हृदय की जांच) और ब्लड प्रेशर की जांच जैसी सेवाएं

उपलब्ध कराये गये। शिविरों में संघ की टीम ने लोगों की जांच की और उनका उचित अध्ययन किया।

 

अध्यक्ष संगीता घनसियाल ने इस अवसर पर कहा कि देवभूमि विकास सोसाइटी तपोवन का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर समय पर आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।

 

शिविर में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और देवभूमि डवलवमेट सोसाइटी (तपोवन) के सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस सफल आयोजन से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने में मदद मिली है।

इस कार्यक्रम में तपोवन के लोगों ने और यहां आने वाले यात्रियों ने भी अपनी जांच कराई और उसका लाभ उठाया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपाध्यक्ष मालती खंडूरी हेमलता, राजेश, रागिनी, विनीता अजय और संजना का विशेष सहयोग था।

You may have missed

Breaking News