September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बापू ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में योग अभ्यास किया

1 min read

 

ऋषिकेश 21 जून 2024 ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बापू ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में योग अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

 

शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर योग भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परंपरा की एक पहचान है। पूरी मनुष्यता को हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि शरीर और मन दोनों को स्वास्थ्यमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य, देशवासियों के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री जी के सार्थक अनुभवों से आज योग जन जन तक पहुँचा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के तीसरे ऐतिहासिक कार्यकाल में इस वर्ष 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2024 को ”स्वयं एवं समाज के लिए योग” सूत्र के साथ किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार ”वसुधैव कुटुम्बकम” है। अनेकों वैश्विक चर्चाओं और षड्यंत्रों का सामना करने के बावजूद भारत ने कभी भी मानवीय मूल्यों से हटकर आचरण नहीं किया और हमारी इस लोक कल्याणकारी अवधारणा का आधार हमारी संस्कृति है, जिसके प्रमुख स्तंभों में एक योग भी है। इसी वजह से योग आज दुनिया के सैकड़ों लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है जो विश्व को भारतीय संस्कृति के साथ और अधिक प्रगति से जोड़ने का काम कर रहा है।

 

इस अवसर पर उपस्थित महिला मोर्चा कविता शाह, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, कार्यक्रम संयोजक सुन्दरी कंडवाल, सह संयोजक माधवी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, प्रदेश आई टी प्रभारी प्रियसी रावत, अनिता प्रमुख, निवेदिता सरकार, पूनम डोभाल, माया घले, आशा गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, किरण त्यागी, संगीता चौधरी, शम्भू सम्मानित, गुड्डी कालूड़ा, सुलोचना थपलियाल, शोभा कोठियाल, अंजू गरोला, शशि राणा, रीता गुप्ता, रिक्की राणा, हिमानी कौशिक, शिव कुमार गौतम, मनीष भट्ट, देवदत्त शर्मा, रमेश शर्मा, रुचि जैन, मंजू सकलानी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News