विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती कंडवाल को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ।
1 min read
ऋषिकेश 19 जनवरी l विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी के ऋषिकेश स्थित निजी आवास पर महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर अग्रवाल ने श्रीमती कंडवाल को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्रीमती कुसुम कंडवाल को प्रदेश सरकार द्वारा महिला आयोग की अध्यक्ष बनाए जाने पर ऋषिकेश सहित संपूर्ण महिला जगत में खुशी की लहर है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह न केवल कुसुम कंडवाल का सम्मान है बल्कि प्रदेश सरकार ने महिला जगत का सम्मान किया है। श्री अग्रवाल ने श्रीमती कुसुम कंडवाल को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दोनों ही नेताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता भी हुई। इस अवसर पर वीर भद्र मंडल के महामंत्री एवं पार्षद सुंदरी कंडवाल, भूपेंद्र राणा भी उपस्थित थे l