September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

भट्टोवाला में 02 करोड़ 06 लाख 41 हजार रुपए से बनेगी 2.90 किमी सड़क, मंत्री अग्रवाल ने किया भूमि पूजन

1 min read

ऋषिकेश 06 मार्च 2024 ।*

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोवाला में 2 करोड़ 06 लाख 41 हजार रुपए की लागत से करीब 2.90 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मंत्री डॉ अग्रवाल का आभार जताया गया।

बुधवार को डॉ अग्रवाल ने भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5, 6 व 7 में विभिन्न आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि करीब 2.90 किलोमीटर लंबे आंतरिक मार्गो जिसकी कीमत 2 करोड़ 06 लाख 41 हजार रुपए है, के बनने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। कहा कि इससे आवागमन में सुविधा मिलेगी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए वह वचनबद्ध है इसके लिए कभी भी धन की कमी आने नहीं आएगी। कहा कि उनके कार्यकाल में विकास कार्यो में कभी बाधा नहीं आयी। उन्होंने कहा कि जनता के अनुरूप सदैव कार्य किया है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपा राणा मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पायल, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा हरपाल राणा, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, राजवीर रावत, रविंद्र रमोला, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र सिंह, सतपाल राणा आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Breaking News