प्रधानाचार्य बचन सिंह नेगी के सेवानिवृत होने पर दी गयी भावभीनी विदाई।
1 min read
आज 31/01/2024 को बचन सिंह नेगी प्रधानाचार्य रा० उ ० मा० वि ०सिंगटाली नरेन्द्र नगर टिहरी से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए
बचन सिंह नेगी के सेवानिवृत होने के अवसर पर सभी अध्यापक प्रधानाध्यापकों ने उनके निर्विवादित ,बेदाग शालीन सौम्य व्यवहार व कर्मठता और शालीनता छवि की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गयी ।
वरिष्ठ स ०अ ०राकेश गोस्वामी जो कल से प्रभारी प्रधानाध्यापक का दायित्व देखेंगें ,उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे संस्था को नेगी के सिखाए मार्गदर्शन में उनके अनुकरणीय कार्य व्यवहार को अपने जीवन में अनुसरण करें गए।।
इस अवसर पर विभोर भट्ट प्रधानाचार्य रा उ मा वि बुरांसी पौड़ी आलोक गौतम प्रधानाचार्य रा उ मा वि लोयल नरेन्द्र नगर टिहरी ।विदाई समारोह मंच संचालन श्री बर्फ सिंह रावत ललिता प्रसाद शर्मा वआसउवआनंद जोशी विनोद प्रसाद थपलियाल श्री मती बसंती पुंडीर कुसुम जोशी रामगोपाल नौटियाल मनोज कोठारी लाखीराम रतूड़ी मोर सिंह रावत विशाल सिंह नेगी राजेंद्र सिंह रावत संदीप रावत प्रदीप नेगी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सभी ने बचन सिंह नेगी को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी।