गढ़वाल लोकसभा कोऑर्डिनेटर व विधायक विक्रम सिंह नेगी द्वारा देवप्रयाग जिले की लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं की ली बैठक ।
1 min read
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी लगातार बैठकों के दौर शुरू कर दिए हैं तथा इसी क्रम में गढ़वाल लोकसभा कोऑर्डिनेटर विक्रम सिंह नेगी विधायक प्रताप नगर द्वारा देवप्रयाग जिले की लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली ।
लोकसभा कोऑर्डिनेटर व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने के प्रयास करने चाहिए तथा सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच लेकर जाए ।
लोकसभा कोऑर्डिनेटर के मध्य नजर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अपने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं सभी कांग्रेस जनों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए।
बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल, मनीष खंडूरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष महावीर खरोला, दिनेश व्यास ,राजू राणा , वीरेंद्र कंडारी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।