लखपति दीदी एवं नारी शक्तिबंदन कार्यक्रम का आयोजन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती इंद्रा आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
1 min read
आज नई टिहरी बौराडी में *लखपति दीदी एवं नारी शक्तिबंदन* कार्यक्रम आयोजन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती इंद्रा आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी कुलदीप कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणीय भूमिका निभाएं तथा महिला सशक्तिकरण हेतु हमारी सरकार के प्रयासरत हैं तथा नारी शक्ति का सम्मान करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री एवं टिहरी जिला महिला मोर्चा की प्रभारी श्रीमती कमली भट्ट , भाजपा टिहरी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल,जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल , जिला महामंत्री उदय रावत ,प्रदेश सह आई टी संयोजक प्रिंसी रावत ब एन.जी. ओ. प्रकोष्ठ की निमिता परमार , एवं महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती उर्मिला राणा दीदी जी व महामंत्री श्रीमती मनीषा पंवार ,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला भट्ट एवं नरेंद्र नगर ग्रामीण की महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती बीना रावत आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।