उत्तराखण्ड समानता पार्टी ने अपनत्व फाउंडेशन तथा सुजोक इन्स्टीट्यूट के सहयोग से किया निशुल्क स्वास्ध्य जांच शिविर का आयोजन
1 min read
उत्तराखण्ड समानता पार्टी उत्तराखण्ड समानता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी ने अपनत्व फाउंडेशनतथा सुजोक इन्स्टीट्यूट
के सहयोग से निशुल्क स्वास्ध्य जांच शिविर का आयोजन वार्ड नंबर-24, कांवली रोड (निकट- लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी), देहरादून में किया गया। अवसर पर डाo सुभाष चौधरी तथा उनके साथी डाक्टरों के द्वारा वार्ड के निवासियों लो के स्वास्थ्य जांच की गई।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo वी के बहुगुणा, महासचिव श्री टी एस नेगी, कोषाध्यक्ष श्री अतुल रमोला, प्रदेश अध्यक्ष श्री सी एस नेगी, सचिव श्री पी पी उपाध्याय, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा नैथानी, देहरादून महानगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाo सुभाष चौधरी तथा पार्टी के कार्यकर्तातथा वार्ड के निवासी मौजूद रहे।