September 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड द्वारा यशवन्त सिंह पुण्डीर निधन पर शोक सभा का आयोजन किया

1 min read

*आज दिनांक 18-01-2024 को सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के समस्त शाखाओं एवं उप शाखाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा कोषागार परिसर देहरादून में प्रदेश संरक्षकआर.एस. परिहार की अध्यक्षता एवं के.डी.शर्मा के संचालन में एक शोक सभा एवं श्रद्दांजलि का आयोजन किया गया।

शोक सभा में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्व. यशवन्त सिंह पुण्डीर जो कि संगठन के संस्थापक संरक्षक थे को शोक सभा में श्रद्धांजलिअर्पित की गयी। स्व यशवन्त सिंह पुण्डीर का15 जनवरी 2024 को हृदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा रखा।

इस अवसर पर शोक संवेदना का ज्ञापन उनके ज्येष्ठ पुत्र अजय पुण्डीर को दिया गया। उनके पुत्र ने संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की कि पिता के मरणोपरांत भी संगठन उनके प्र करण को पूरा करने का प्रयास कर रहा है।

शोक सभा के पश्चात सेवा निवृत्त सेवा योजन अधिकारी स्व.यशवन्त सिंह पुण्डीर के वर्षो पुराने प्रकरण के निराकरण हेतु उनके अस्थि कलश को लेकर समस्त पदाधिकारी क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी के कार्यालय मे गये और प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने संकल्प लेकर कहा कि उनके प्रकरण के निराकरण होने तक के लिए अस्थि कलश सेवा योजन अधिकारी कार्यालय में प्रकरण के निराकरण होने तक रखा रखा गया है कि यथा उनके प्रकरण का समाधान हो सके ।

कृषाली ने कहा कि दिवंगत यशवन्त सिंह पुण्डीर के प्रकरण के सम्बन्ध में सेवा निवृत्त राजकीय पैन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड का प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही सेवा योजन मंत्री से मिलेगा।उन्होंने कहा कि संगठन उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेगा और संगठन को वुलन्दियो तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।*

*शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली,महासचिव रमेंद्रसिंह पुण्डीर,कुसुम लता शर्मा,मोहनसिंह रावत,सरदार रोशन सिंह,एम एस गुसांईं, जबर सिंह पंवार,हृदय राम सेमवाल,ओमवीर चौधरी,सुशील त्यागी,दीप चन्द शर्मा,शूरवीरसिंह चौहान,भगवती प्रसाद उनियाल, शंकर दत्त पैन्यूली,गोपाल दत्त खंडूडी,धर्म सिंह कृषाली, सोहन सिंह नेगी,लाभ सिंह डोगरा, जगदीश चन्द्र डोभाल,शोभा पाण्डेय,पार्वती जोशी आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News