सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की आवश्यक बैठक गांधी पार्क देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
1 min read*सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की आवश्यक बैठक गांधी पार्क देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषाली ने कहा कि जिन पेंशनरों ने “ना” विकल्प भ्रमित होकर दिया है।उन्हें अब अपनी गल्ती का एहसास होरहा है।गोल्डन कार्ड से हजारों* *पेंशनरों को कुछ छोटी-बडी दिक्कत के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है जिससे पेंशनरो के परिजन भी खुश हैं। गोल्डन कार्ड की मा0 न्यायालय में याचिका दाखिल करने से पेंशनरों के बडे वर्ग को आपत्ति है। पेन्शनर बडी लडाई के हक में नहीं हैं*। *बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।*
-06नवम्बर 2023 को प्रदेश संगठन द्वारा मा0 स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड के सरकारी आवास पर धरना प्रदर्शन में विभागीय अधिकारियों द्वारा ज्ञापन ग्रहण किया और जिसमें एक माह के अन्तर्गत समस्याओं का समाधान एवं संगठन को शीघ्र वार्ता का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक ज्ञापन मे उल्लेखित समस्याये जस की तस हैं एवं वार्ता को भी आमंत्रित नहीँ किया गया।
संगठन की प्रबल पुरजोर मांग है कि ओ.पी.डी. नि:शुल्क किया जाय व नि:शुल्क दवाई उप्लब्ध कराये जाने की प्रबल मांग की जाती है।
– जिन पेंशनरो ने भूलवश ना विकल्प दिया है उन्हे एक बार पुनः गोल्डन कार्ड बनाने*का अवसर दिया जाये। क्योंकि ऐसे पेंशनर अपने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।*
*सेवा निवृत्त राजकीय पैन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की त्रिपक्षीय वार्ता के लिये शीघ्र आमत्रित करने की आवश्यकता बताया है प्रदेश के करीब 1.37 लाख पेंशनर गोल्डन कार्ड की योजना का लाभ उठा रहे है।*
*बैठक के पश्चात प्रतिनिधि मण्डल राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण मे निदेशक प्रशासन विनोद टोलिया से मिला उन्होंने बताया कि प्र दे श संगठन के 6 नवम्बर 2023 के धरना प्रदर्शन वाले ग्यान के अनुरूप शासन को प्रस्ताव माह दिसम्बर 2023 मे प्रेषित कर दिया गया है और इस पर शासन की सचिव को की स्वीकृति मिलने की आशा है। इसके पश्चात् प्रतिनिधिमंडल सेवा योजन कार्यालय में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून से मिला । यशवन्त सिंह सेवा नियोजन अधिकारी के प्रकरण की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही 16 जनवरी 2024 तक संगठन के साथ वार्ता की जायेगी।*बैठक के अन्त में कृषाली ने कहा कि यदि शीघ्र शासन स्तर पर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी*
*बैठक में आर. एस. परिहार, आर.एस. विरोरिया, रमेन्द्रसिह पुण्डीर, मोहन सिह रावत,जबर सिह पंवार,एम. एस.गुसाई,सरदार रोशन सिंह हृदयराम सेमवाल कुसुम शर्मा,सौकारसिंह असवाल,शोभा पाण्डे रोबिन सिंह आदि उपस्थित रहे।*
*