September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सचिव प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य सम्पति एवं प्रोटोकाल विभाग उत्तराखण्ड शासन विनोद कुमार सुमन द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 16 दिसम्बर, 2023

सचिव प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य सम्पति एवं प्रोटोकाल विभाग उत्तराखण्ड शासन विनोद कुमार सुमन द्वारा शनिवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

सचिव प्रशासन श्री सुमन ने क्रमवार मनरेगा, डीआरडीए, उद्यान, कृषि, पेयजल, सेवायोजन, शिक्षा, पर्यटन, बाल विकास, पशुपालन, चिकित्सा विभाग के कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद टिहरी में काफी अच्छे कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें संज्ञान में लाते हुए उनका निस्तारण करने का प्रयास करें, यदि प्रकरण शासन स्तर से निस्तारित किया जाना है, तो उसमें अपने सुझाव देते हुए प्राथमिकता के आधार पर शासन को भेजे तथा अपने विभागाध्यक्ष के संज्ञान मंे भी लायें, निश्चित ही उन पर शासन स्तर से प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

सचिव श्री सुमन ने कहा कि चौड़ी सड़कों में जहां पार्किंग, शौचालय आदि की व्यवस्था हो, वहां पर अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादकों के आउटलेट लगाने हेतु प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें। लिलियम की खेती, आलू उत्पादन एवं कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कलस्टर बनाकर कार्य करने तथा प्लान बनाकर आगामी जिला योजना में प्रस्तावित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना के तहत जनपद में संचालित ट्रेनिंग का ट्रेड जनपद द्वारा तय किया जायेगा। पर्यटन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है, इसका वृहद् प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। पेयजल विभाग को जल जीवन मिशन योजना के तहत जहां पानी की समस्या है, वहां पानी की सप्लाई बढ़ाने, कृषि विभाग को पीएम फसल बीमा एवं पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रचार प्रसार करने तथा पंचायती राज विभाग को ग्राम पंचायतों में डिजिटल पेंमेंट को बढ़ावा देने हेतु वॉलिटिंयर को प्रशिक्षित करने, सोर्ट वीडियो बनार वाट्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु स्टडी मेटिरियल तैयार कर पढ़ाया जा रहा है, सेम्पल पेपर के माध्यम से तैयारी करवाई जा रही है, छात्रों की उपस्थिति पर विशेष फोकस किया गया, पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाई जा रही है, प्री बोर्ड करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि न्यू इण्डिया लिट्रेसी कार्यक्रम के तहत जनपद साक्षरता को बढ़ाने हेतु 16 हजार वॉलिटिंयर को प्रशिक्षित किया गया है, जो निरक्षरों को साक्षर करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जनपद के उत्कृष्ठ अभ्यास यथा मुख्यमंत्री सोलर प्लांट योजना, अपणू स्कूल अपणु प्रमाण, सरस मेला, डिजिटल लिटरेसी, डिजिटल पेंमेंट आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक 753 ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया गया है। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की भौतिक/वित्तीय प्रगति की जानकारी दी गई।

बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, बीडीओ चम्बा आशिमा गोयल (आईएएस), डीएफओ पुनीत तोमर, डीडीओ सुनील कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News