पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय दिलमणी सकलानी की स्मृति में स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किये
1 min read
स्वर्गीय दिलमणी सकलानी स्मृति में वीरेंद्र सकलानी एवं सकलानी परिवार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए ।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उपस्थित वीरेंद्र सकलानी ने बताया कि अपने पिता दिलमणि सकलानी की स्मृति में हमेशा की तरह इस बार अपने क्षेत्र के स्कूल मैं स्वेटर वितरित किए गए । उन्होंने बताया कि मेरे स्वर्गीय पिता उपरोक्त स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे चुके हैं तथा मैं भी स्वयं इस स्कूल के प्रबंध समिति का उपाध्यक्ष हूं इस नाते हमारा प्रथम कर्तव्य बनता है कि स्कूल के बच्चों को किसी भी रूप में सहायता प्रदान करें ।
उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुए मुझे अपार हर्ष व प्रसन्नता हो रही है तथा भविष्य में भी यदि हमारी सहायता की जरूरत होगी तो हर संभव सहायता का प्रयास करेंगे
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुड़ियाल ने सकलानी परिवार का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में जितनी सहायता हो सके करनी चाहिए तथा प्रबंधन समिति शिक्षा दीक्षा हेतु छात्र-छात्राओं को मदद करने में प्रयासरत रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रेम सेमवाल बच्चों को अपनी तरफ से सहयोग राशि देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता बलदेव भंडारी ने सकलानी परिवार को बच्चों को स्वेटर वितरण करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व अन्य लोगों से भी बच्चों को पढ़ाई लिखाई हेतु हर संभव सहायता करने में मदद हेतु आगे आना चाहिए ।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसे सभी लोगों ने सराहा।
इस अवसर पर राजेंद्र सकलानी, आयुष सकलानी ,आकाश सकलानी ,धीरज कंडारी धनंजय रावत ,वीरेंद्र दत्त कुड़ियाल अनुराखी , बीना उनियाल आदि लोग उपस्थित थे ।