पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आज मंगलवार को टिहरी झील बोटिंग पॉइंट पार्किंग के निकट स्थित खाली प्रांगण में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 28 नवम्बर, 2023
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में 24 नवम्बर, 2023 से आयोजित पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आज मंगलवार को टिहरी झील बोटिंग पॉइंट पार्किंग के निकट स्थित खाली प्रांगण में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले स्टाफ एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी पैराग्लाइडिंग खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र शॉल एवं मोमेंटो प्रदान किये गए।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस मंगलवार को भी पैराग्लाइडिरो द्वारा निकट राजा का महल प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल से टिहरी झील के ऊपर करतब/शो दिखाते यथा सिक्रो फ़्लाइंग, विंग शूट जम्प, स्काई डाइविंग करते हुए निकट बोटिंग पॉइंट कोटी कलोनी के खाली प्रांगण में उतरकर प्रतियोगिता शांतिपूर्ण आयोजित की की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर मुख्य कार्याधिकारी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद अश्विनी पुंडीर, विशेष कार्याधिकारी उत्तराखंड विकास परिषद मनोज जोशी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, विजेन्द्र पांडेय एवं लता बिष्ट, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सीईओ मंत्रा पैराग्लाइडिंग कम्पनी तानाजी ताकवे सहित स्थानीय प्रशासन/पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
उक्त प्रतियोगिता में अपनी अलग अलग श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान विजेताओं की सूची निम्न है।
SIV competition ( Men)
1. Gautam
2. Bharath konjetl N
3. Nikhil Thakur
SIV female
1. Prea Jain
The acro competition
1. Mr Vijay Thakur
2. Manoj Kumar
3. Gaurav