24 तक गिरफ्तारी न होने पर ,25 को चक्का जाम और गृहमंत्री का पुतला दहन
1 min read
मुनी की रेती ; दीपचंद व अनुराग पयाल पर हमला किए जाने को लेकर राजनीतिक फिर गरमा गई है पुलिस को दिए गए 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद कैलाश गेट स्थित क्रांति चौक में आज सांकेतिक धरना दिया गया जिसमें हमलावरों की 24 तारीख तक गिरफ्तारी की मांग की गईl
ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व दीपचंद के घर पर घुसकर मारपीट करने वह अनुराग पयाल के साथ मारपीट किए जाने को लेकर पुलिस को एक ज्ञापन देकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था 48 घंटे बीतने के बाद आज कैलाश गेट में इस बाबत धरना दिया गया कि जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की जाए यदि गिरफ्तारी नहीं की गई तो 25 तारीख को चक्का जाम और गृहमंत्री का पुतला दहन करने की घोषणा की गई है
आज दिए गए धरने से लगता है कि अब यह मामला तूल पकड़ने वाला है
आज के सांकेतिक धरने में अनुराग दीपचंद अवतार सिंह भरत बिष्ट दिवेश उनियाल नीरज रावत राकेश मनीष कुकरेती राजीव गौड़ आशीष गौड़ पप्पू गुसाईं राजदीप भंडारी जीतपाल आशीष नेगी राजू तलवार सौरभ गर्ग आशीष बाल्मीकि भज्जी नौटियाल प्रेम मोहन कंडारी वैभव थपलियाल, उमाशंकर वर्मा नंदी भट्ट जीतराम कश्यप कृष्णा नौटियाल आशीष रयान आदि लोग उपस्थित थे

