मेधावी छात्रों के सम्मान को आगे आया जेबीपी फाउंडेशन
1 min read
                  ऋषिकेश: ग्रामीण स्थित हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल में जे.बी.पी.फाउंडेशन के संस्थापक पद्मश्री प्रेम चंद शर्मा , मैनेजिंग ट्रस्टी श्री एसएन शर्मा , सेवानिवृत्त  जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री जे.आर. जोशी  ने मेधावी छात्र और छात्राओं को  नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया व कोरोना संक्रमण काल में निशुल्क अध्यापन करा रहे प्रत्येक अध्यापक व अध्यापिकाओं को भी 1100 रुपये व प्रधानाध्यापक को 2100 रुपये सम्मान राशि व माल्यार्पण कर सम्मानित किया l
 इस अवसर पर अपने संबोधन में पद्मश्री  प्रेमचंद शर्मा जी ने कहा कि निर्धन व मेधावी छात्रों को कभी भी स्वयं को निर्बल नहीं समझना चाहिए हर बालक और बालिका में शिखर तक पहुंचने की अपार संभावना होती है l
इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री एस.एन शर्मा जी ने छात्रों को संक्रमण काल में भी विपरीत परिस्थितियों से निखरने का प्रयास करते रहना चाहिए संस्था द्वारा जरूरतमंदों की हर संभव सहायता को  प्रयास किया जा रहा है  वह गत वर्ष ऋषिकेश में 2 विद्यार्थियों को दस-दस हजार की सहायता व इस वर्ष भी कुमारी अंजली चौहान राजकीय इंटर कालेज खदरी  को ₹10000 शिक्षा सहायता राशि स्वीकृत की गई है उत्तराखंड के अलग अलग जनपदों मे भी मेधावी छात्रों की मदद जारी है. इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री जे.आर. जोशी जी ने बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप उन्हें परिश्रम करने को बल देने वह स्वयं की क्षमताओं को पहचानते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित करने व महत्वपूर्ण  प्रसंग भी सुनाएं .
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री राजेश व्यास ,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती आशा बिष्ट, समाज सेवीश्री योगेश राणा ,
 श्री राजेश पयाल , रवि शास्त्री , प्रधानाध्यापक श्री विनोद चौहान ,प्रबंधक श्री होशियार सिंह भंडारी,  सरोज व्यास, अरुण बिष्ट ,संजय थापा ,श्रीमती अनीता बलूनी, श्रीमती कमला उनियाल, श्रीमती सुधा बेलवाल,श्रीमती पूर्णिमा, श्री मोहन व विजेता छात्र छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे।।

