गांधी जयंती के अवसर पर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा ने त्रिवेणी घाट में चलाया सफाई अभियान
1 min read
ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर सुबह 6 30 बजे से7,30बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें गांधी स्तंभ से लेकर रघुनाथ मंदिर और जयराम आश्रम की सीढ़ियों से गंगा जी जाने वाले रास्ते पर सफाई का कार्यक्रम किया गया तथा स्वच्छता अभियान के पश्चात गांधी स्तंभ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कार्यकर्ताओं को कहा स्वच्छता ही गांधी जी का मंत्र था जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के रूप में जन जन तक पहुंचा दिया। मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा गांधी जी के वास्तविक विचारों को भारतीय जनता पार्टी ने ही स्वीकार करते हुए अपने शासनकाल में गांधीवादी समाजवाद की अवधारणा को साकार करते हुए रामराज्य की स्थापना की है कांग्रेस ने तो गांधी जी का नाम केवल सत्ता प्राप्ति के लिए प्रयोग किया दिनेश सती ने कहा 2014 के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है।जिसका सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय महात्मा गांधी एवं जयप्रकाश नारायण जी ने देखा था स्वच्छ भारत मिशन नरेंद्र मोदी जी की सरकार का संकल्प है कार्यक्रम में पार्षद शिव कुमार गौतम नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता मंडल महामंत्री सुमित पवार जयंत किशोर शर्मा उपाध्यक्ष राकेश चंद ऋषि राजपूत मोहित राष्ट्रवादी अनीता तिवारी महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा जोशी युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना त्रिलोक पवार पार्षद प्रदीप कोहली संजीव पाल राजेश कुमार रीना शर्मा कविता शाह विनोद अनिकेत गुप्ता अविनाश अग्रवाल भट्ट दर्शनी देवी सिमरन गाबा रमन अग्रवाल अंकित चौहान सौरभ अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

