प्रतिभा दिवस के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा G 20 के प्रतीक चिन्ह को बनाकर एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
1 min read
: आज मई माह के अंतिम शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना यमकेश्वर गढ़वाल में प्रतिभा दिवस के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा G 20 के प्रतीक चिन्ह को बनाकर एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता से पूर्व बच्चों को G 20 के बारे में बताया गया व इसकी उपयोगिता की चर्चा की गई।उत्तराखंड राज्य में भी इस समूह की बैठक सम्पादित की गई ।यमकेश्वर ब्लॉक के प्रमुख क्षेत्र परमार्थ निकेतन में भी इस समूह ने एक गंगा आरती में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह राणा सहायक अध्यापक अशोक क्रेजी सहायक अध्यापिका अंजना बिष्ट उपस्थित थी।
लोगो मे अंकित वसुधैव कुटुम्बकम का अर्थ भी समझाया।
One earth
One faimily
One future