कीर्तिनगर -देवप्रयाग- ऋषिकेश मार्ग पर स्थान लछमोली के समीप आज अपराह्न में 01 यात्री बस सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त
1 min readतहसील कीर्तिनगर के अंतर्गत nh-58 कीर्तिनगर -देवप्रयाग- ऋषिकेश मार्ग पर स्थान लछमोली के समीप आज अपराह्न में 01 यात्री बस सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त, जिसमें महाराष्ट्र मूल के 28 यात्री सवार थे। घटना में 10 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं व 01यात्री के सर में चोट है, जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल श्रीनगर मैं भर्ती कराया गया है सभी घायल खतरे से बाहर हैं। अन्य यात्री लछमोली आश्रम में रुके हैं।