क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट परीक्षा में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर रहे छात्र सहित अन्य मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया।
1 min read
ऋषिकेश 25 मई 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट परीक्षा में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर रहे छात्र सहित अन्य मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने बच्चों के माता-पिता सहित अध्यापकों को भी शुभकामनाएं दी तथा मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे डॉ अग्रवाल ने उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल में प्रदेश में द्वितीय तथा जिले में प्रथम स्थान पर रहे छात्र आयुष सिंह रावत (98.80 प्रतिशत) को शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट किया, जबकि आयुष के पिता बालम सिंह व माता अनिता जी को पुत्र की सफलता पर भी बधाई दी।
डॉ अग्रवाल ने हाई स्कूल की मेरिट में 13वें स्थान पर रही आशना सकलानी (96.40 प्रतिशत), 21वें स्थान पर रहे सोमेश सिंह (94.80 प्रतिशत) तथा इंटरमीडिएट में 22वें स्थान पर रही कुमकुम जोशी (92.80 प्रतिशत) को मिष्ठान खिलाकर, शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट किया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कारवान शिक्षा के साथ गुणवत्ता पूर्वक शिक्षण पर ध्यान दिया जाता है, जिसके चलते प्रत्येक वर्ष की बोर्ड परीक्षा में ज्यादातर विद्या भारती के विद्यालय अपना स्थान बना पाने में कामयाब रहते हैं। डॉ अग्रवाल ने इस मौके पर प्रदेशभर के सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, अभिभावक दिनेश सकलानी, उषाकिरण सकलानी, राजपाल सिंह, किरण देवी सहित अध्यापक रामगोपाल रतूड़ी, सतीश चौहान, करण पाल बिष्ट, अनिल भंडारी, नरेंद्र खुराना, नंदकिशोर भट्ट, विनय सेमवाल, मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित रहे।