गौ हत्या पर संत – महात्माओं ने रैली निकालकर विरोध जताया
1 min read
गौ हत्या के विरोध में आज अखिल भारतीय संत समिति, विरक्त वैष्णो मंडल ,युवा संत समाज के द्वारा राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज की अध्यक्षता मैं गौ हत्या के विरोध में एक विशाल बैठक का आयोजन संत समाज के द्वारा किया गया जिसमें आए हुए सभी संत महात्माओं ने विरोध प्रकट किया
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास महाराज ने बताया कि आज उत्तराखंड में ही गौ हत्या के हत्यारे सरेआम घूम रहे हैं जिससे संत समाज में बड़ा रोष है
प्रेस को जारी विज्ञप्ति मैं बताया गया कि इन मवेशियों को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया है। सड़क पर घूमने वाले निराश्रित गोवंश को रात के अंधेरे में करीब 20 गोवंश यहां से उठा दिए गए और उन्हें लक्ष्मण झूला क्षेत्र की सीमा से बाहर नीलकंठ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे फेंक दिया गया
स्वर्गाश्रम और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सड़क पर घूमने वाली गोवंशी की समस्या किसी से छिपी नहीं है। जी 20 के आयोजन को देखते हुए इस समस्या से निजात पाने की कोशिश प्रशासन की ओर से की गई। बीते शनिवार की मध्यरात्रि क्षेत्र से कई गोवंशी उठाकर लक्ष्मण झूला की सीमा से बाहर नीलकंठ मार्ग पर रत्तापानी, ढोंषन और आसपास क्षेत्र में सड़क किनारे छोड़ दिया गया।
श्रीराम गोसेवा समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद भट्ट ने बताया कि इन मवेशियों को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया है। जिससे कई गोवंश की हालत ठीक नहीं है। जगदीश प्रसाद भट्ट ने कहां की जब हम अपनी गौ माता को सुबह चारा डालने के लिए अपनी गाड़ी से सड़कों पर निकले तो हमें एक भी गाय सड़कों पर नहीं मिली जबकि हम रोज सुबह 400- 500 गायों को निशुल्क दाना डालते हैं हमें खाली हाथ लौटना पड़ा और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गुस्सा फूट रहा था
आज ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष युवराज संत गोपालाचार्य महाराज ने उत्तराखंड में हो रही गौ हत्या का विरोध प्रकट किया और गौ हत्या बंद करो के नारे लगाए सभी संत महात्माओं ने ब्रह्मपुरी से रैली निकालकर अपना रोष प्रकट किया जिसमें सभी संत महात्मा एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले गौ भक्त रैली में सम्मिलित है
इस अवसर पर विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष स्वामी महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत छोटन दास महाराज महंत करुणाकरण महाराज महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महंत लोकेश दास महाराज जगदीश प्रसाद भट्ट गौ भक्त महंत महावीर दास महंत प्रमोद दास महंत स्वामी अखंडानंद सरस्वती महंत सुदर्शनाचार्य पवन दास विष्णु दास अमर दास राजू दास रत्रत्नाचार्य महंत चक्रपाणि दिलीप योगी मदन बिष्ट रमाकांत भारद्वाज अभिषेक शर्मा राम चौबे गायत्री देवी रामादेवी महंतआलोक हरि महाराज आदि संत सामाजिक लोग उपस्थित थे