उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 71 जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 7 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
1 min read
ऋषिकेश 27 सितम्बर।आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 71 जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 7 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
केंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में 61 हज़ार मास्क वितरित किए जाने की मुहिम अभी तक लगातार जारी है जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर अवगत किया वहीं कार्यालय में पहुंचे लोगों की समस्याओं को भी सुना एवं संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रदेश के कोने-कोने तक जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है, उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि पात्र व्यक्ति को ही सहायता मिले।श्री अग्रवाल ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनपयोगी योजनाओं से भी लोगों को अवगत किया एवं पात्र व्यक्ति को योजनाओं को लाभ लेने का आह्वान किया।
श्री अग्रवाल ने विशेष तौर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सचेत किया एवं कोई भी ढिलाई न बरतने की हिदायत दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश आनंद, संजय शास्त्री, मंडल महामंत्री जयंत किशोर शर्मा, समाजसेवी रामाकांत अग्रवाल,मंडल उपाध्यक्ष अंकित पांडे, अख्तार साबरी, नरेंद्र सिंह रावत, अरविंद गुप्ता, अरुण बडोनी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कविता शाह ने किया ।।
,

