November 7, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

शिविर के समापन पर महापौर ने वितरित किए प्रमाणपत्र

1 min read

ऋषिकेश- उत्तराखंड के पर्यटन विभाग द्वारा टी एच एस सी के सहयोग से आयोजित आठ दिवसीय हेरिटेज टूरिस्ट गाइड के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र बांटे।

हेरिटेज टूरिस्ट गाइड शिविर के समापन अवसर पर नगर निगम महापौर ने शिरकत करते हुए कहा कि महापौर अनिता ममगाई ने छात्र-छात्राओं को पर्यटन को बढ़ावा देने और आने वाले पर्यटक को सही दिशा प्रदान करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तत्वाधान में चलाए जा रहे हेरिटेज टूरिस्ट गाइड के निशुल्क प्रशिक्षण की तारीफ की और कहा की इससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने लिए रोजगार के अवसर भी हासिल करेंगे।उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गाइड चारधाम यात्रा को लेकर जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं वही देवभूमि ऋषिकेश के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय मंदिरों, रंभा नदी के इतिहास सहित अन्य उल्लेखनीय रमणीक स्थलों की जानकारी श्रद्वालुओं एवं पर्यटकों को देकर अपनी भूमिका को धरातल पर सार्थक बनाने में योगदान दे सकते हैं। इस दौरान संयोजक विजय तिवारी , डाटा कंप्यूटर के निदेशक मुकेश अग्रवाल , अनिल कुकरेती, इंटरनेशनल मेमोरी चेम्पियन प्रतीक यादव आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News