क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ज्ञान योग आश्रम का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
1 min read
ऋषिकेश 01 मई 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ज्ञान योग आश्रम का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्यामपुर स्थित बंगाला नाला पुल ठाकुरपुर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान योग आश्रम की स्थापना से संपूर्ण मानव जाति के दुःख निवारण, समस्त सनातन वैदिक धर्म के लिए कार्य किया जाएगा।
डा. अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान योग आश्रम में योगाभ्यर्थियों को योग, आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से मन, श्वांस और शरीर के विभिन्न अंगो में सामंजस्य बनाने का प्रशिक्षण मिलेगा। डा. अग्रवाल ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में योग जन-जन का कार्यक्रम बन चुका है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान और योग दोनों के मिश्रित इस आश्रम में योग शरीर को निरोगी बनाने की विद्या का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो जीवन को एक दिशा देने का काम करेगी। डा. अग्रवाल ने प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल का आवाहन किया।
डा. अग्रवाल ने कहा कि योग हमारी संस्कृति और संस्कार को वसुधैव कुटुंबकम की भावना से जोड़ता है। इस मौके पर डा. अग्रवाल को संत समाज का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।
इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रमेमानन्द जी महाराज, स्वामी योग कुलवंत जी महाराज, डॉ ईश्वर भारद्वाज, डॉ सत्यदेव जी, स्वामी विपिन ज्ञान जी महाराज, स्वामी डॉ विपुल विद्या वाचस्पति, स्वामी रामचंद्र जी, डॉ सन्दीप वेदालंकार, डॉ संजील कुमार, डॉ नरेंद्र आचार्य, डॉ हरिकृष्ण, दीपक जुगलान आदि उपस्थित रहे।