September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जी-20 सम्मेलन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 27 अपै्रल, 2023
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जी-20 सम्मेलन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जानकी सेतु पार्किंग के कार्याें, भद्रकाली से रेवती होटल तक किये जा रहे वॉल पेटिंग कार्य, ओंणी गांव सड़क मार्ग में हो रहे कार्याें का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मुख्य मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत ओंणी को जाने वाली रोड़ पर बनाये जा मुख्य द्वार एवं प्रतीक्षालय का निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जानकी सेतु पार्किंग निरीक्षण के दौरान पार्किंग के लेआउट के अनुसार कार्याें का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग में पानी निकासी, पार्किंग का प्रवेश और निकासी द्वार, पार्किंग के साइड में बनाये जा रहे शेड्स और शॉप के कार्याें का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं भद्रकाली से रेवती होटल तक किये जा रहे वॉल पेटिंग कार्य तथा ओंणी गांव के सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयान्तर्गत कार्याें को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत डेलीगेेट्स टीम के भ्रमण को लेकर संबंधित विभागों द्वारा निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किये जा रहे हैं। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत ओंणी में शोक पिट एवं नाली निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पंचायत घर सौन्दर्यीकरण कार्य, चाहरदीवारी एवं आंगन सौन्दर्यीकरण एवं अवस्थापना के कार्य पचास प्रतिशत से अधिक हो चुके हैं।
इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एन.पी. सिंह, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीपीआर एम.एम.खान, बीडीओ श्रुति वत्स, ईओ नगरपालिका मुनी की रेती तनवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News