ग्राम थापली चौरास तहसील कीर्ति नगर में जगदीश रावत के मकान में ब्लास्ट की सूचना मिली,
1 min read
आज दिनांक 13. 4. 2023 को ग्राम थापली चौरास तहसील कीर्ति नगर में श्री जगदीश रावत के मकान में ब्लास्ट की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस एवं तहसील प्रशासन मौके पर उपस्थित हैl मकान में 4 बिहारी मूल के मजदूर किराए पर रहते है. इनमें से 2 मजदूर घायल हैं तथा बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती हैंl
पुलिस द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

