December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

बहुद्देशीय शिविर में 49 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए समयसीमा निर्धारित कर त्वरित गति से निस्तारण कर कृत से अवगत कराने के निर्देश दिए गए

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 30 जुलाई, 2022 विकास खण्ड भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुतू में आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, जिलाधिकारी डॉ. गहरवार, सीडीओ टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख घनसाली वासुमति घणाता, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण आदि द्वारा स्व. इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में आम जनमानस की समस्याओं/शिकायतों को सुना गया।
इस मौके पर 49 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए समयसीमा निर्धारित कर त्वरित गति से निस्तारण कर कृत से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि स्टॉल पर उपकरणों की मूल्य सूची भी रखना सुनिशिचत करें।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाकर आम जनमानस को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस मौके पर दिनांक 9 जून, 2022 को घनसाली घूतू मोटर मार्ग के स्थान पोखर गदेरा पर हुई दुर्घटना में ग्राम सौड़ के 05 मृतको के आश्रितों को 05 लाख की धनराशि के आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए गए, जिसमें स्व. गुणानंद की आश्रित पत्नी सतेश्वरी देवी एवं डबली देवी को 50-50 हजार, स्व. लक्ष्मीप्रसाद नोटियाल की आश्रित पत्नी जमुनादेवी को एक लाख, स्व. प्रताप सिंह पंवार की आश्रित पत्नी राजनीदेवी को एक लाख, स्व. हेमादेवी के आश्रित पुत्र राजपाल सिंह एवं भरत सिंह को 50-50 हजार तथा स्व. विहारलाल की आश्रित पत्नी पुष्पा देवी शामिल है।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 257 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन,10 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 15 लोगों के आयुष्मान कार्ड जारी किये। इसके साथ ही 210 लोगों का की स्वास्थ्य एवं अन्य जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 7 लोगों को विभिन्न रोग निराकरण हेतु दवा वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 वृद्धा पेंशन, 2 दिव्यांग पेंशन तथा 120 लोगों के पेंशन हेतु आवेदनों का सत्यापन्न किया गया। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 12 लोगों का पंजीकरण, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 20 बीपीएल आईडी प्रमाण पत्र, पंचायती राज विभाग द्वारा 45 परिवार रजिस्टर की नकल, ई डिस्ट्रिक्ट द्वारा 30 आधार कार्ड बनाये गए। पूर्ति विभाग द्वारा 5 बीपीएल, 2 एपीएल, 1 अन्तोदय राशन कार्ड बनाये जाने की ऑनलाईन प्रक्रिया की गयी। उद्यान विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को 50 प्रतिशत छूट पर दवा वितरण, कृषि विभाग द्वारा 21 लोगों को दरांती, कुदाल, औजार संयंत्र वितरण, कृषि स्प्रे मशीन गार्डन रैंक 80 प्रतिशत छूट पर वितरित किये गए। सैनिक कल्याण विभाग द्घारा पूर्व सैनिकों के 10 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जबकि 8 प्रकरणों को बैंक/रिकार्ड कार्यालय को भेजा गया। राजस्व विभाग द्वारा स्थायी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के 04 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशुओं को दावा वितरित की गई। वहीं सूचना विभाग द्वारा सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर प्रकाशित विकास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।
शिविर में प्रेमा देवी ग्राम जोगियाड़ा द्धारा अपने आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने तथा अन्य कोई व्यवस्था न हाेने पर सहायता की मांग की इस पर डीडीओ और बीडीओ को पीएम आवास योजना के तहत प्रार्थी की पात्रता जाचं कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गए। उम्मेद सिंह ग्राम देवलंग भिलगं ने भिलगंना हाईड्रो पावर की जल विधुत परियोजना में तोली नामे तोक पर अपनी विद्युत उत्पादन पनचक्की होने तथा कम्पनी के साथ हुए इकरारनामे के अनुसार उनको पानी व अन्य सुविधायें नही दिए जाने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम घनसाली को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सुरज लाल
ग्राम कोठार की 28 जुलाई 2021 को भारी बारिस से मकान क्षति का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर
एसडीएम घनसाली को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही कर सम्बांधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। ज्येष्ठ उप प्रमुख भिलगंना राजेन्द्र सिंह गुसांई ने ग्राम पंचायत समणगांव , कन्डार, महरगांव , देववंज, चड़ोल गांव को आपदा के दृष्टिगत मनरेगा कार्यो में ए श्रेणी में रखने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने प्राविधानों के अनुरुप कार्यवाही कर सम्बांधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान गवंणा तल्ला सतीश शाह ने गवंणा गाड गदेरे के क्षतिग्रस्त दिघाल और पुस्ता का पुनः मरम्मत किये जाने का अनुरोध किया गया
प्रकरण को एसडीएम घनसाली को प्रेषित कर ईई सिंचाई से अभिलेखों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीएफओ टिहरी डिवीजन वी.के. जैन, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम घनसाली के.एन. गोस्वामी, जीएम डीआईसी प्रकाश,
जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क. जीएस चन्द (अ.प्रा.), उरेडा अधिकारी एम.एम.डिमरी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News