December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मेरी पहली प्राथमिकता जनमानस की समस्याओं का समयान्तर्गत निस्तारण करना है :डॉ. सौरव गहरवार

1 min read

सू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 20 जुलाई, 2022
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरव गहरवार द्वारा आज जिला सभागार, नई टिहरी में पत्रकार बन्धुओं से वार्ता की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को असंवैधानिक तौर पर चौथा स्थान प्राप्त है और मीडिया जनता तथा शासन-प्रशासन के बीच एक अभिन्न अंग के रूप में कार्य करता है। उन्होंने जनपद में किये जाने वाले कार्यों, नीतियों, योजनाओं में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता जनमानस की समस्याओं का समयान्तर्गत निस्तारण करना है। कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास रहेगा। साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रिन्यान्वयन एवं योजनाओं को धरातल पर उतारकर अधिक से अधिक जनमानस एवं अन्तिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किये जाने पर फोकस रहेगा। कहा कि प्रयास रहेगा कि हर रविवार को समय निकालकर राजकीय चिकित्सालय बौराड़ी में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउण्ड करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सीजन के दृष्टिगत सम्भावित आपदाओं को लेकर जनपद के समस्त एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिये गये है। साथ ही किसी भी आपदा के घटित होने पर त्वरित रूप से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि संवेदनशील सड़क मार्गों को चिन्ह्ति कर जेसीबी मुस्तैद की गई है। इस दौरान पत्रकार गणों द्वारा भी अपनी-अपनी बात एवं सुझाव रखे गये। जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागों से डाटा कलैक्ट कर समय-समय पर पत्रकारों के साथ बैठक करवाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा, जिला सूचना अधिकारी /सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एडीआईओ भजनी भण्डारी सहित मीडिया प्रेस प्रतिनिधि गोविन्द पुण्डीर, गंगा दत्त थपलियाल, देवेन्द्र दुमोगा, जयप्रकाश पाण्डेय, गोविन्द बिष्ट, जयप्रकाश कुकरेती, सुभाष राणा, मुकेश रतूड़ी, अरविन्द नौटियाल, मधुसूदन बहुगुणा, प्रदीप डबराल, जगत तोपवाल, सूर्य रमोला, विजय दास, मुनेन्द्र नेगी, संदीप बेलवाल, ज्योति डोभाल, बलवन्त रावत, आशीष सजवाण, अंकित मिततल, जसवीर मनवाल, रोशन थपलियाल सहित अन्य पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News