गंगा में स्नान करते समय डूबे तीन युवकों के घर जाकर कैबीनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी संवेदनाए व्यक्त की।
1 min read
ऋषिकेश 17 जुलाई।
बीते रोज तपोवन नीम बीच पर गंगा में स्नान करते समय डूबे तीन युवकों के घर जाकर कैबीनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी संवेदनाए व्यक्त की।
रविवार को गुमानीवाला गली नंबर 28 स्थित पीड़ित परिवारों के घर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा में डूबे आर्यन बंगवाल (16) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17) पुत्र महेंद्र बिष्ट, प्रतीक मलेठा (16) पुत्र राकेश चंद्र के परिजनों से सारा घटनाक्रम जाना। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बांधते हुए धैर्य धारण करने को कहा।
इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण से दूरभाष पर वार्ता की और सर्च अभियान तेज करने के निर्देश दिए।

