देहरादून से उतरकाशी जा रही मारूती सेलेरियो कार अलमस से 02 K. M पीछे संगकोटी नामे तोक मे दुर्घटना ग्रस्त होकर लगभग 400 मीटर खाई मे जा गिरा
1 min read
आज दिनांक 08-07-2022को करीब सुबह 9. 20am पर देहरादून से उतरकाशी जा रही मारूती सेलेरियो कार अलमस से 02 K. M पीछे संगकोटी नामे तोक मे दुर्घटना ग्रस्त होकर लगभग 400 मीटर खाई मे जा गिरा वाहन चालक के सिवा कोई अन्य व्यक्ति उक्त वाहन पर सवार नही था वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।मृतक की जेब से प्राप्त आधारकार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त अजय शर्मा पु त्र रामशरण शर्मा ईदगाह प्रकाशनगर देहरादून के रुप मे हुई है।उक्त वाहन नया होने के कारण नम्बर प्लेट भी नही हुई थी।

