जिलाधिकारी ने मानसून सत्र के दृष्टिगत नारदाना/क्रॉस ड्रेनेज (Cross Drainage) की साफ-सफाई एवं उत्पन्न मलबे के उचित निराकरण सम्बन्धी रिपोर्ट दिनांक 08 जुलाई 2022 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
1 min readसू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 06 जुलाई, 2022
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून सत्र के दृष्टिगत नारदाना/क्रॉस ड्रेनेज (Cross Drainage) की साफ-सफाई एवं उत्पन्न मलबे के उचित निराकरण सम्बन्धी रिपोर्ट दिनांक 08 जुलाई 2022 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अवगत है कि जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल ने माह अप्रैल में समस्त संबंधित अधिकारियों को मानसून सत्र के दृष्टिगत वर्षात् होने की स्थिति में पानी की निकासी हेतु अपने-अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मार्गों पर बनी नालियां/नारदाने/क्रॉस ड्रेनेज (Cross Drainage ) की ससमय साफ-सफाई करवाते हुए उत्पन्न मलबे के उचित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था। कृत कार्यवाही की प्रमाणित सत्यापन आख्या प्राप्त न होने पर जिला मजिस्ट्रेट ने
समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमाणित सत्यापन आख्या निर्धारित प्रमाण पत्र पर दिनांक 08 जुलाई 2022 की सांय 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि मानसून सत्रावधि में अवरूद्ध नालियां/ नारदाने/क्रॉस ड्रेनेज की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

