टिहरी कोटेश्वर से देवप्रयाग जाते समय कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें 1 की मृत्यु हो गई
1 min readटिहरी कोटेश्वर के स्थान भासों गांव के समीप 01 कार संख्या UP-85PW-2021 कोटेश्वर से देवप्रयाग जाते समय अनियंत्रित हो कर लगभग 200 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुवी, जिसमें 02 व्यक्ति पति पत्नी सवार थे। घटनास्थल पर 01 पवन कुमार पुत्र शहनशा उम्र 32 वर्ष निवासी धोली प्याऊ इंद्रपुरी जनपद मथुरा उ0प्र0 (चालक) की मृत्यु हो गई। 01 घायल महिला प्रीति पत्नी पवन कुमार उम्र 25 वर्ष हल्की चोटें आयी, जिसे 108 के माध्यम से DH बौराड़ी लाया गया है।

