जरूरतमंद की सहायता के लिए पहुंचा समूंण फाँर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट
1 min read
ऋषिकेश :समूंण फाँर ह्यूमिनिटी ट्रस्ट ग्राम कुन्याली रुद्रप्रयाग के एक गरीब परिवार के यहाँ समूंण ट्रस्ट के सचिव नरेन्द्र मैठाणी अन्य लोगों के साथ एक ऐसेेे परिवार के पास पहुंचे जिसमें तीन अनाथ बच्चे है तथा जिनके माता पिता का 12 वर्ष पहले देहान्त हो चुका है तथा ये बच्चे अपनी 70 वर्षीय दादी चैता देवी पंवार के साथ बडी दयनीय स्थिति में रहते हैं l
ट्रस्ट ने उक्त परिवार को राहत के तौर पर दैनिक जरुरत का सामान इस परिवार को ट्रस्ट के सचिव नरेन्द्र मैठाणी व ग्राम प्रधान विजेन्द्र भण्डारी ने दिया l
समूंण ट्रस्ट के चेयरमैन कमल कान्त, अध्यक्ष अजय पन्त, योजना निदेशक शरत तडियाल ने सभी लोगों से आग्रह यह है कि इस गरीब परिवार व इन्हीं की तरह अन्य परिवारों की मदद में ट्रस्ट का साथ दें तथा मददगार बन मानवता का परिचय दें l

