त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु रिटर्निंग ऑफिसर तथा असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किये गए हैं।
1 min readसू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 10 जून, 2022
जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों एवं स्थानों पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा विकासखंड वार खंड विकास अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक खंड विकास अधिकारियों को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किये गए हैं।
विकासखंड जौनपुर में शकुंतला शाह, जाखणीधार में सुंदर सिंह नेगी, चंबा में डी.एन. बडौला, भिलंगना में सतीश प्रसाद बडोनी, थोलधार में दुर्गा प्रसाद थपलियाल, प्रतापनगर में शाकिर हुसैन, देवप्रयाग में आशा देवी आर्य, नरेंद्रनगर में जयेंद्र सिंह राणा तथा कीर्तिनगर में सुमनलता को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं विकासखंड जौनपुर में आर.एम. निराला, जाखणीधार में खुशीराम रतूड़ी, चंबा में राजेश थापली, भिलंगना में जीत सिंह रावत, थोलधार में प्रताप सिंह चौहान, प्रतापनगर में राजवंश सिंह रांघण, देवप्रयाग में प्रकाश चंद्र रतूड़ी, नरेंद्रनगर में सुखपाल बिष्ट तथा कीर्तिनगर में सुशीला बिष्ट को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा तथा निर्वाचन की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। तैनात किए गए रिटर्निंग ऑफिसर एवं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी दशा में बिना अनुमति के अपने मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे।

