December 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में आज विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने जन समस्याएं सुनी।

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 02 मई, 2022
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आज विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने जन समस्याएं सुनी।

इस मौके पर 06 शिकायतें दर्ज की गई, जो मोटरमार्गों से क्षतिग्रस्त खेतों व फसलों का मुआवजा, वेतन आहरण, खराब सोलर लाईट, पेजयल समस्या एवं भूधसांव से संबंधित थी। पीडी डीआरडीए ने संबंधित अधिकारियों को दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाने एवं निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत धनसाणी (बासर), विकास खण्ड भिलंगना शाखा कठैत ने लोनिवि अस्थाई खण्ड घनसाली द्वारा हेंडी बैण्ड सेम धनसाणी मोटर मार्ग से काटे गये खेतों व फसलों का मुआवजा न दिये जाने, देवभूमि सोलर लाईट बाई पास रोड़ धनसाणी द्वारा धोखाधड़ी कर खराब सोलर लाईट लगाने के फलस्वरूप संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने, जल जीवन मिशन के अर्न्तगत धनसाणी सेम, कुफोलगांव व धारगांव में पेयजल की आपूर्ति न होने तथा ग्राम पंचायत घनसाणी के अन्तर्गत भॉल्दी, ग्वालका व सरूड़ नामे तोक में भूधसांव से सिंचित खेतों व चार परिवारों को होने वाले संभावित नुकसान की शिकायत की गई। पीडी डीआरडीए द्वारा लोनिवि अस्थाई खण्ड घनसाली द्वारा हेंडी बैण्ड सेम धनसाणी मोटर मार्ग से काटे गये खेतों व फसलों का मुआवजा न दिये जाने के संबंध में अधिशासी अभियन्ता लोनिवि घनसाली को निमयानुसार आवश्यक कार्यवाही कर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये। देवभूमि सोलर लाईट बाई पास रोड़ धनसाणी द्वारा धोखाधड़ी कर खराब सोलर लाईट के संबंध में डीपीआरओ को शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधितों के माध्यम से निमयानुसार आवश्यक कार्रवाई करवाने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन के अर्न्तगत धनसाणी सेम, कुफोलगांव व धारगांव में पेयजल की आपूर्ति न होने के संबंध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम घनसाली को जल जीवन मिशन के तहत तैयार की गई डीपीआर की एक छायाप्रति प्रधान ग्राम पंचायत धनसाणी को उपलब्ध कराने के निर्देशित दिये गये। ग्राम पंचायत घनसाणी के अन्तर्गत भॉल्दी, ग्वालका व सरूड़ नामे तोक में भूधसांव के संबंध में सिंचाई विभाग को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जनता दरबार में भागदेई गुनसोला गांव निल्डा धारमंडल हाल निवास ढुंगीधार बौराड़ी टिहरी गढ़वाल द्वारा शिकायत की गई कि उनके पति की रा.प्रा.वि. नेल्डा जाखणीधार से व्यवस्था रा.प्रा.वि. सेमलतप्पड़ चम्बा में थी, वर्तमान में उनके पति गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उनको पांच माह से वेतन नहीं मिला है। इस पर पीडी डीआरडीए ने संबंधित की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाने की बात कही। बालम सिंह नेगी ग्राम सगवाण गांव पट्टी सारोज्यूला तहसील टिहरी द्वारा ज्ञानसू से डोबरा मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त खेतों की मुआवजे न दिये जाने की शिकायत की गई, इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाने एवं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वहीं शान्ति देवी ग्राम भाली पो.ओ. गजा टिहरी गढ़वाल की शिकायत सकलाना राजि के अन्तर्गत पटूड़ी के 10 हेक्टेयर वनीकरण में दैनिक श्रमिक मजदूरी का भुगतान की मांग की गई, जिसके संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्रनगर वन प्रभाग को दिखवाने की बात कही गई।
इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.बर्तवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, अधि.अभि. प्रा.ख.लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News