November 2, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना दुगड्डा द्वारा रोटरी क्लब, कोटद्वार में महिला एवं बाल पोषण मेले का आयोजन किया गया।

1 min read

 

 

*सूचना/पौड़ी/13 अक्टूबर, 2025:*

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना दुगड्डा द्वारा रोटरी क्लब, कोटद्वार में महिला एवं बाल पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री महिला एवं बाल पोषण की नींव हैं। उनके प्रयासों से नौनिहाल बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं मातृशक्ति को सही पोषण, स्वास्थ्य जागरुकता और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।

 

कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर संतोषी गुसाई ने पोषण माह के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी।

 

कार्यक्रम के दौरान 5 नवजात बच्चों को महालक्ष्मी किट, 10 बालिकाओं को किशोरी किट, तथा 3 अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गयी। साथ ही सात महिलाओं की गोदभराई एवं चार बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी दुगड्डा शिवाली द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News