एमबीबीएस छात्रों के लिए और मजबूत होगा शैक्षणिक माहौल : मंत्री
1 min read
*मंत्री ने कहा, हर हॉस्टल में बनेगा रीडिंग रूम, 24 घंटे खुली रहेगी लाइब्रेरी*
*सूचना/पौड़ी/07 अक्टूबर, 2025:*
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट (श्रीनगर) में मंगलवार को एमबीबीएस छात्रों के वार्षिक उत्सव “ज़ील-2025” का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार मेडिकल शिक्षा के स्तर को नयी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके शिक्षा और व्यक्तित्व विकास में और निखार आएगा। मंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों की लाइब्रेरी अब 24 घंटे खुली रहेगी, ताकि छात्र अपनी सुविधा अनुसार अध्ययन कर सकें। इसके साथ ही प्रत्येक हॉस्टल में सुविधायुक्त रीडिंग रूम बनाए जाएंगे, जहाँ विद्यार्थियों को शांत और अनुकूल अध्ययन वातावरण मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में जल्द ही “ई-ग्रंथालय” की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्रों को डिजिटल संसाधनों तक सरल पहुँच मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज को 15 प्रकार की खेल सामग्रियाँ वितरित की जाएंगी ताकि छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेजों में अंतर-महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसका ग्रैंड फिनाले एम्स ऋषिकेश में होगा।
कार्यक्रम से पूर्व मंत्री ने कॉलेज परिसर में दो बालिका छात्रावासों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया तथा बेस अस्पताल श्रीनगर में इमरजेंसी ओटी और ऑब्स एंड गायनी ओटी का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हॉस्टल मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधाएँ मिलेंगी, जिससे उनका शैक्षणिक माहौल और मजबूत होगा। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज केवल शिक्षण संस्थान ही नहीं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता के केंद्र बनें। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अध्ययन के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करें और स्वस्थ उत्तराखंड के निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला, एमएस डॉ. राकेश रावत, सीएमएस डॉ. विमल गुंसाई सहित अन्य उपस्थित थे।