बिना भागवत ज्ञान में कल युग में मोक्ष प्राप्त करना संभव नही है : आचार्य विनोद कृष्ण कंडवाल
1 min read
पौडी जनपद द्वारीखाल ब्लाक स्थित परसूली खाल में दयाकिशोर बिन्जोला एवं धनीराम बिन्जोला द्वारा अपने पूज्य पिता स्व0 लोकानंद बिन्जोला एवं पूज्य माता स्व0 श्रीमती जशीदा देवी व स्व0 रजत बिन्जोला पुत्र दयाकिशोर बिन्जोला के पुण्य स्मृति में आयोजित प्रथम दिवस की भागवत कथा में कथा प्रवक्ता आचार्य विनोद कृष्ण कंडवाल ने अपने कथा प्रवचन में बताया कि कलयुग में बिना भागवत ज्ञान प्राप्त किये मोक्ष प्राप्त नही हो सकता। त्रेता व द्वापर युगों में लोग अश्वमेघ आदि यज्ञ का आयोजन कर भगवान की प्राप्ति करते थे आज कल युग मे भागवत ज्ञान एवं राम नाम से यह सब सम्भव है जो कि निस्वार्थ भाव से करना चाहिये। भागवत कथा का दूर दराज गांवो से आये पण्डित विवेकानंद,प्रेम चंद्र बिन्जोला,ललित मोहन बडोनी,सुनील काला,आशीष बडोनी,राजेन्द्र बिन्जोला,राहुल,विक्की,सुधाकर बिन्जोला,सुनील, सुनीता देवी,रेखा,पूनम,नीलम देवी आदि अनेको श्रद्धालुओं ने श्रवण किया।