September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

79वाँ स्वतंत्रता दिवस जनपद भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया”

1 min read

 

आज शुक्रवार को जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों, ब्लॉक/तहसील एवं जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

जिला कार्यालय परिसर में प्रातः 9:30 बजे जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (SVEEP) वरुणा अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

 

सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल बतौर मुख्य अतिथि तथा टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात दोनों अतिथियों ने पीआईसी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। ध्वजारोहण के उपरांत उन्होंने परेड की सलामी ली तथा पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट का निरीक्षण किया।

 

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अतिथियों एवं आमजन ने फोटो खिंचवाए तथा वृक्षारोपण भी किया गया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों और त्याग से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में योगदान देना चाहिए। उन्होंने जनपदवासियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

 

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमारे पूर्वजों के बलिदान से प्राप्त आजादी को हमें उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से सहेजना होगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ मिल सके।

 

कार्यक्रम में बाल विकास, समाज कल्याण, उद्यान एवं कृषि विभाग के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही पंचायती राज विभाग के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस स्नेहिल, अपर जिलाधिकारी अवधेश सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, नगर पालिका चम्बा अध्यक्ष शोभनी धनोला, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, काग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा सहित जनप्रतिनिधि विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आमजन उपस्थित रहे।

 

 

Breaking News