भगवान भरोसे चल रहा है, आई0टी0आई0 ढालवाला
1 min read
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ढालवाला भगवान भरोसे चल रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की जिस प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं, शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं तो वह प्रशिक्षण संस्थान सुविधाओं के अभाव में किस तरह चल रहा होगा इसका अंदाज़ आप स्वयं लगा सकते हैं। जबकि मोदी सरकार का नारा है ,हर घर जल ,हर घर शौचालय । किंतु उक्त संस्थान इसके ठीक विपरीत बिना पेय जल व शौचालय से संचालित हो रहा है।
लगभग सन 1983 से संचालित व 2003 से आई टी आई ढालवाला को उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के किराये के जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है , जो कि बरसात में संस्थान के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। ऐसा नहीं की इस संबंध में संबंधित अधिकारी को ,विभागीय मंत्री,व स्थानीय विधायक को जानकारी ना हो जानकारी होने के बावजूद भी सभी लोग आंख बंद किए हुए जिसका खामियाजा संस्थान में ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थी व कर्मचारी भुगत रहे हैं।
ज्ञात रहे सन 2018 में लगभग 70 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो को राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था तथा उनके कर्मचारियों को संचालित हो रहे आईटीआई में शिफ्ट कर दिया गया था, जिस वजह से उक्त संस्थान में वर्तमान में लगभग 36 प्रशिक्षार्थी व कर्मचारी हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्तमान में इलेक्ट्रीशियन व सिलाई कढ़ाई की ट्रेड संचालित किये जा रहे हैं पूर्व में यहाँ आशुलिपि हिंदी,पर्यटन गाइड एवं इम्ब्रॉइडरी ट्रेड भी संचालित किए जा रहे थे लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण वर्तमान में अन्य ट्रेड बन्द कर दिए गए है जबकि ऋषिकेश,मुनिकीरेती व स्वर्गाश्रम पर्यटन से जुड़ा क्षेत्र है और इस संस्थान से पूर्व में प्रशिक्षित पर्यटन गाइड आज भी पर्यटन के विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार व स्वरोजगार कर रहे हैं वर्तमान में सरकार द्वारा पर्यटन गाइड ट्रेड भी बंद कर दिया गया है ।
विदित हो कि वर्त्तमान में इस संस्थान से लगभग 40 किमी दूरी पर कोई भी अन्य आईटीआई संचालित नही की जा रही है जबकि अनेको राजकीय इंटर कालेज व हाई स्कूलो से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अन्य स्थानों को जाना पड़ता है। यदि ढालवाला में एक आदर्श आईटीआई सरकार द्वारा संचालित की जाती है तो आस पास क्षेत्र के गरीब युवाओ को यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त हो सकता है।