राज्य स्वतंत्रता सेनानी मंच का गठन किया युवा शैलेश सेमवाल अध्यक्ष और नरेन्द्र मैथानी महासचिव बने।
1 min read
मुनि की रेती, राज्य स्वत्रंतता सेनानी मंच मुनि की रेती-ढालवाला ,तपोवन ,शीशमझाड़ी के तमाम चिन्हित राज्यान्दोलनकरियो ने राज्य के हक हकूक ओर प्रदेश के विकास के लिये मंच का विधिवत गठन किया गया।सर्वसम्मति से बैठक में बिना किसी विरोध के युवा शैलेश सेमवाल को अध्यक्ष और महासचिव के लिये समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र मैठाणी सहित सचिव/कोषाध्यक्ष पद के लिये तेज़तर्रार क्रान्तिकारी गोपाल चौहान को ध्वनिमत से बागडोर सौंपी गई।
आज सरस्वती विद्या मंदिर में राज्य स्वतंत्रता सेनानियों की बैठक में मंच ने अपने सरंक्षक मण्डल में महन्त मनोज द्विवेदी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्य चन्द्र सिंह चौहान, प्रसिद्द उद्योगपति एवं पूर्व राज्यमंत्री बच्चन पोखरियाल, उक्रांद के समर्पित सियाराम कुड़ियाल, जगदीश कुलियाल, भारत भूषण कुकरेती, विनोद बड़थ्वाल को सर्वसम्मति से चुना गया।इसके अलावा सहसचिव पद पर महिला प्रतिनिधि के रूप में सरस्वती जोशी, सरोज कोठारी का चयन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति की राय रही कि अगली बैठक में शेष पदों पर चुनाव करा कर कार्यकारणी का पूर्ण गठन कर राज्य की लड़ाई को बेहत्तर ढंग से लड़ा जाएगा।इस सम्बंध में मंच प्रदेश के मन्त्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित राज्यान्दोलनकारी मंच के उपाध्यक्ष से मिलकर जनसमस्याओं के निदान के लिये कार्य करेगा।मंच हर स्तर पर जिन लोगो को अभी तक न्याय नही मिला है उस दिशा में कार्य करेगा। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।मंच के गोपाल चौहान ने कड़वा सत्य कहते हुये सभी से अपेक्षा की है कि पहले स्वयं स्तर पर सुधार और फिर हम अन्य को सुधार करने को कहे।उन्होंने नशे को हर स्तर पर समाप्त करने और उत्तराखण्ड के विकास को लेकर सभी को लामबंद होकर आगे आने को कहा।बैठक में अधिकत्तर सदस्यो को कहना था कि हर कोई अपनी विचारधारा के लिये स्वतंत्र है लेकिन जब मंच की बात हो तो फिर किसी पार्टी की बात ना होकर निष्पक्ष बात हो तभी हम कामयाबी को छू सकते है। सरकार द्वारा पेंशन ओर अन्य लाभ के लिये भेदभाव करने पर नाराजगी प्रकट कर सभी को एक समान लाभ दिये जाने की वकालत की है।9 माह से जिन को पेंशन सुविधा प्राप्त हो रही थी उन्हें किस कारण प्राप्त नही हो रही है।और जो सरकार द्वारा चिन्हित तो है लेकिन पेंशन से वंचित किये गए है उसका कारण मंच जानने को उत्सुक है।सभी को लाभ समान रूप से सरकार ट्रेजरी सुविधा के माध्यम से दे।
आज की बैठक मे महन्त मनोज द्विवेदी, सूर्य चन्द्र सिंह चौहान, जगदीश कुलियाल, सियाराम कुड़ियाल,भारत भूषण कुकरेती, जगदीश उनियाल,राजेश डोभाल, सरस्वती जोशी, मुकुल ध्यानी,गोपाल चौहान, शैलेश सेमवाल, नरेंद्र मैठाणी , विनोद बड़थ्वाल आदि अनेक राज्य सेनानी मौजूद रहे।मंच की अगली बैठक 15 दिन बाद होनी तय है जिसमे मंच का पूरा खाका तैयार कर राज्य में व्याप्त कुरीतियों की लड़ाई लड़ी जाएगी।