September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

समाज की सेवा ही समाज का कल्याण कर सकती है- ‘देशराज कर्णवाल

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 15 मई, 2025

 

आज गुरूवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अटल आवास योजना के दो व्यक्तियों को एक-एक लाख तीस हजार के चेक व चाबी तथा स्वास्थ्य विभाग के लाभार्थियों को छड़ी, तीन को कान की मशीन वितरित की गयी।

 

बैठक में उपाध्यक्ष ने समाज कल्याण योजना के 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि और बजट व्यय पर सभी विभाग जैसे समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, श्रम, पशुपालन, बालविकास, कृषि, मत्स्य, खाद्य और ईओ टिहरी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में समाज कल्याण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा समाज कल्याण अधिकारी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम-1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी के गठन के संबंध में जानकारी देने तथा अत्याचार-उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने को कहा। पुलिस विभाग से एससी/एसटी में दर्ज मुकदमे, नशे की घटनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि युवाओ में नशे के बढ़ते ज़हर को रोकने के लिए अथक प्रयास करने बहुत जरूरी हैं।

 

उपाध्यक्ष श्री कर्णवाल ने कहा कि पात्र लोगों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति मिले, इसकी लिए कार्ययोजना बना कर कार्य करें। सरकार की मंशा हर पात्र व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए तथा इसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए, ताकि अन्तिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके। जनपद के सरकारी स्कूलों के प्रत्येक पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिले, इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने योजनाओं को और सरल बनाने हेतु सुझाव देने तथा बाबा साहिब अंबेडकर के सपने को शिविर लगा कर पूर्ण करने की बात कही।

 

शिक्षा विभाग से 1–12 तक एससी/एसटी के छात्र-छात्राओं का डेटा उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कोई पात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित ना रहे। ईओ टिहरी, पशुपालन, श्रम, कृषि, मत्स्य विभाग को योजनओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सभी पात्र को सुविधा प्रदान करने को कहा। बाल विकास विभाग को 104 कुपोषित बच्चों को अगले 1-2 महीने में कुपोषण से बाहर लाने के निर्देश दिये गये। डीपीआरओ को पंचायत भवन बनाने, खाद्य विभाग अधिकारी को डीलर के फ़ोन नंबर लेके हो रही समस्याओं के बारे में पता करने और समय से निस्तारण करने तथा स्मार्ट पीडीएस की व्यवस्था जल्दी लागू करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने और निःशुल्क दी जाने वाली सुविधाओं पर तेजी लाने को कहा।

 

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सीएमओ श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, जनप्रतिनिधि खेम सिंह चौहान, विजय कठैत सहित सभी संबंधित अधिकारीगण एवं लोग मौजूद रहे।

 

 

Breaking News