September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

*सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाईः जिलाधिकारी

1 min read

*ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कसा जायेगा: डीएम*

 

*युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन की निर्णायक पहल*

 

*सूचना, पौड़ी, 13 मई 2025ः* जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को एनआईसी कक्ष में एनकोर्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग को निर्देश दिये कि लक्ष्मणझूला और श्रीनगर क्षेत्रों में ड्रग्स की आपूर्ति पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाएं। वहीं अवैध भांग की खेती को लेकर भी जिलाधिकारी ने सख़्ती बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां भी भांग की अवैध खेती की सूचना मिले, वहां पुलिस और उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीम मौके पर जाकर खेती को नष्ट करे और दोषियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सख़्त कार्रवाई की जाय। साथ ही लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि इस माह स्कूलों में डायट द्वारा तैयार की गई पुस्तकें पॉक्सो, साइबर अपराध, ड्रग्स और तेंदुए से बचाव जैसे विषयों पर अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करें, ताकि विद्यार्थियों को इन विषयों पर जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोरों का नियमित निरीक्षण किया जाय और यदि कोई मेडिकल स्टोर द्वारा नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में संलिप्त पायी जाती है तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाय।

 

बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि वर्ष 2025 में फरवरी माह तक कोटपा के 55 चालान कर 6200 संयोजन शुल्क राजकोष में जमा करवाया गया। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2025 में माह मार्च तक 15 अभियोग पंजीकृत कर 22 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनसे 676 ग्राम चरस व 93.65 ग्राम स्मैक, 158.597 किलोग्राम गांजे की बरामदी की गयी।

 

बैठक में वर्चुअल माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह व एनआईसी कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल, उप जिलाधिकारी रेखा आर्या, सीओ तुषार बोरा, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Breaking News