पेंशनर्स संगठन के नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को पालिकाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण व प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने दिलायी शपथ
1 min read
*सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक शूरवीरसिंह चौहान की अध्यक्षता में पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्रीमती नीलम बिजल्वाण अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती -ढालवाला मुख्य अतिथि तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली विशिष्ट अतिथि ने संगठन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर नये सदस्य जगदीश प्रसाद नौटियाल,जयन्ती प्रसाद चमोली एवं उत्तम सिंह असवाल का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बैठक में भगवती प्रसाद उनियाल,जबरसिंह पंवार, हृदयराम सेमवाल,खुशहाल सिंह राणा,धन सिंह रांगड,गोपालदत्त खण्डूड़ी,विशाल मणि पैन्यूली भास्करानन्द पैन्यूली, जयपालसिंह नेगी,मोहन सिंह रावत,प्रेम दत्त डिमरी,कैलाश चन्द्र पैन्यूली,शंकर दत्त पैन्यूली,सत्येंद्र सिंह रावत,कान सिह पुण्डीर,सूरतसिंह रावत,उमा डियूण्डी,महालक्ष्मी बिजल्वाण, कुसुम बिजल्वाण,शीलारतूडी,प्रेमवती पाण्डेय, पुष्पाउनियाल,लक्ष्मी बिष्ट,उमासेमवाल, गुरुप्रसाद बिजल्वाण,हंसलालअसवाल, राजेन्द्रसिंह भण्डारी,प्रेमबहादुरथापा रामेश्वर दयाल बेदी,प्रेमसिंह चौहान, अब्बलसिंह चौहान,बलवीर सिंह पंवार,ओमप्रकाश थपलियाल, बिन्दु,विशालमणि डबराल,कन्हैयालाल सेमवाल,पी.डी.सेमल्टी,पूर्णानन्द बहुगुणा आदि उपस्थित थे।*