क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रख्यात राम कथा वाचक और संुदर कांड व्याख्याता श्री अजय याज्ञनिक से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
1 min read
ऋषिकेश 07 मई 2025 ।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रख्यात राम कथा वाचक और संुदर कांड व्याख्याता श्री अजय याज्ञनिक से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। दून में एक कार्यक्रम के दौरान हुई मुलाकात में डा. अग्रवाल ने श्री याज्ञनिक जी को चारधाम यात्रा में आने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल भी मौजूद रहीं।